welcome to

सी. पी. टी. एन. इंटर कॉलेज

सी. पी. टी. एन.इंटर कॉलेज क्षेत्र में उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं छात्र/छात्राओं को सुबिधायें प्रदान करनें की अपनी पवित्र सोच को साकार रूप देने के लिए अपने निजी संसाधनों का प्रयोग करते हुए की गई जो स्वयं एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं I

वर्तमान में यह इंटर कॉलेज स्तर की आदर्श एवं मानक संस्था है I अनुशासन एवं सघन शिक्षण के परिणामस्वरूप आरम्भ से ही यह संस्था अति उत्कृष्ट परीक्षाफल दे रही है I इस इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं में सर्वोच्च अंक भी प्राप्त कर रहे हैं I शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं श्रम के प्रति निष्ठा एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा करके उनको सम्पूर्ण मानव के रूप में विकसित करना संस्था का प्रमुख लक्ष्य है I

Manager's Desk

सी. पी. टी. एन. इंटर कॉलेज की गरिमा तभी सम्भव है, जब छात्र सुसंस्कृत एवं अनुशासनबद्ध हों I सभी छात्रों से यही अपेक्षा है I हम स्वअनुशासन में विश्वास रखतें हैं I इसी परिपेक्ष्य में महाविद्यालय में चरित्र निर्माण एवं नियम सयंम पर विशेष बल दिया जाता है I

Principal's Desk

आप सभी लोग इस तथ्य से भली-भाँति परिचित होंगे कि वर्तमान युग शैक्षिक प्रसार का युग है I किसी भी देश के विकास का मापदण्ड वहाँ का शैक्षिक विकास माना जाता है I इस विकास का तात्पर्य मात्रात्मक थवा संख्यात्मक वृद्धि नहीं, बल्कि गुणात्मक विकास ही सर्वोपरि है

SCHOOL CAMPUS

Campus Life

join our Events

Upcoming Events

Programming Content Event for CSE Students

We offer a unique experience to our graduate students, including the opportunity to work with leading academics.

How to Become Successful In Programming

We offer a unique experience to our graduate students, including the opportunity to work with leading academics.